Bookmark
Billboard ads

RS-CIT Old Paper February 2015 MCQ with Answers and Solutions PDF Download

Ads top post

RS-CIT Old Paper: Feb 2015

RS-CIT (Rajasthan State Certificate in Information Technology) का February 2015 का प्रश्न पत्र उन छात्रों के लिए बहुत उपयोगी है जो RS-CIT परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। यह प्रश्न पत्र कंप्यूटर के मूलभूत ज्ञान और IT से संबंधित विभिन्न विषयों को कवर करता है।

प्रश्न 1: कम्प्यूटर में आंकड़े (Data) संग्रहित करने के संदर्भ में निम्न में से कौन सबसे बड़ी इकाई है ?

  1. बाइट (Bytes)
  2. किलोबाइट (KB)
  3. गीगाबाइट (GB)
  4. मेगाबाइट (MB)
Show Answer

प्रश्न 2: माऊस (Mouse) है एक..... ?

  1. Output Device
  2. Input Device
  3. Application Software
  4. Operating System
Show Answer

प्रश्न 3: कम्प्यूटर के मध्य आपसी आंकड़े (Data) हस्तांतरण हेतु प्रयोग में आने वाले नियम ........ कहलाते है ?

  1. प्रोटोकॉल (Protocol)
  2. ट्विस्टेड (Twisted)
  3. रेडियो फ्रीक्वेंसी (Radio Frequency)
  4. वायरलेस मॉडेम (Wireless Modem)
Show Answer

प्रश्न 4: MS Excel में किसी फंक्शन (Function) को इन्सर्ट करने हेतु निम्न में से किस शॉर्टकट कीज़ (Shortcut Keys) का प्रयोग किया जाता है ?

  1. Shift + F5
  2. Shift + F4
  3. Shift + F3
  4. Shift + F6
Show Answer

प्रश्न 5: MS पावर पॉइंट 2010 में डेकोरेटिव टेक्स्ट (Decorative Text) को इन्सर्ट करने हेतु .......... का प्रयोग किया जाता है ?

  1. Word Clip
  2. Deco Text
  3. Clip Art
  4. Word Art
Show Answer

प्रश्न 6: Calibri है ?

  1. Font
  2. Font Style
  3. Font Alignment
  4. None of the above
Show Answer

प्रश्न 7: किसी भी चयनित टेक्स्ट (Text) को रेखांकित (Underline) करने के लिए, दबाया (Press) जाता है ?

  1. Ctrl + B
  2. Ctrl + I
  3. Ctrl + U
  4. Ctrl + U + I
Show Answer

प्रश्न 8: DBMS का विस्तारित रूप (Full Form) है ?

  1. डॉक्युमेंट बाइंडर मैनेजमेंट सिस्टम
  2. डिस्क्रीट बाइंडर मैनेजमेंट सिस्टम
  3. डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (Database Management System)
  4. डॉक्युमेंट ब्रीफिंग मैनेजमेंट सिस्टम
Show Answer

प्रश्न 9: किसी एक चलते हुए प्रोग्राम (Program) से दूसरे प्रोग्राम पर जाने (Switch) हेतु दबाया (Press) जाता है ?

  1. Alt + Shift + Tab
  2. Shift + Tab
  3. Alt + Tab
  4. None of the above
Show Answer

प्रश्न 10: यूनिकोड (Unicode) है ?

  1. 4 बिट कोड
  2. 16 बिट कोड
  3. 8 बिट कोड
  4. 32 बिट कोड
Show Answer

प्रश्न 11: खुले हुए विंडोज (Windows) को मिनीमाइज (Minimize) करने हेतु किस संक्षिप्त कीज़ (Shortcut Keys) का प्रयोग किया जाता है ?

  1. Windows + L
  2. Windows + D
  3. Windows + N
  4. Windows + M
Show Answer

प्रश्न 12: HTML का प्रयोग किया जाता है ?

  1. वेब विकास (Web Development) हेतु
  2. प्रिंटिंग हेतु
  3. प्रोग्रामिंग हेतु
  4. उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer

प्रश्न 13: स्टोरेज युक्ति (Storage Device) USB का विस्तारित रूप (Full Form) है ?

  1. Universal Single Bus
  2. Universal Serial Bus
  3. Universal Social Bus
  4. Universal Satellite Bus
Show Answer

प्रश्न 14: किसी टेक्स्ट (Text) के स्ट्राइक थ्रू (Strikethrough) का तात्पर्य है ?

  1. टेक्स्ट के बीचों बीच एक रेखा खींचना
  2. टेक्स्ट को हाईलाइट (Highlight) करना
  3. टेक्स्ट को तिरछा करना (Italic)
  4. उपरोक्त सभी
Show Answer

प्रश्न 15: पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण (Presentation) में हाइपरलिंक (Hyperlink) को इन्सर्ट करने हेतु किस संक्षिप्त कीज़ (Shortcut Keys) के संयोजन का प्रयोग किया जाता है ?

  1. Ctrl + J
  2. Ctrl + M
  3. Ctrl + K
  4. Shift + Ctrl + Z
Show Answer

प्रश्न 16: वेब साइड (Website) का मुख्य पेज कहलाता है ?

  1. पेज वन
  2. होम पेज (Home Page)
  3. सर्च पेज
  4. पेज जीरो
Show Answer

प्रश्न 17: दशमलव संख्या (Decimal Number) का आधार (Base) होता है ?

  1. 2
  2. 20
  3. 10
  4. 16
Show Answer

प्रश्न 18: विंडोज (Windows) में किसी भी फाइल अथवा फोल्डर (Folder) को पूर्ण रूप से मिटाने हेतु, दबाया (Press) जाता है ?

  1. Shift + Delete + Enter
  2. Ctrl + Shift + Delete
  3. Ctrl + Delete + Space Bar
  4. Ctrl + Shift + D
Show Answer

प्रश्न 19: MS वर्ड (MS Word) में Ctrl + Return का प्रयोग किया जाता है ?

  1. Page Break
  2. Cut-Paste
  3. Copy-Paste
  4. Page Delete
Show Answer

प्रश्न 20: स्लाइड ओरिएन्टेशन (Slide Orientation) हेतु विकल्प है ?

  1. Landscape
  2. Portrait
  3. Both (A) and (B)
  4. None of the above
Show Answer

प्रश्न 21: 'स्क्रीन रेजोल्यूशन' (Screen Resolution) का प्रयोग किया जाता है ?

  1. डिस्प्ले के रूप में परिवर्तित करने हेतु
  2. डॉक्युमेंट को प्रिंट करने हेतु
  3. कॉपी-पेस्ट करने हेतु
  4. डॉक्युमेंट को फैक्स (Fax) करने हेतु
Show Answer

प्रश्न 22: निम्न कथनों में से कौन-सा कथन सत्य है ?

  1. कम्प्यूटर के दिनांक व समय को परिवर्तित नहीं किया जा सकता
  2. कम्प्यूटर के केवल समय को परिवर्तित नहीं किया जा सकता
  3. कम्प्यूटर के केवल दिनांक को परिवर्तित नहीं किया जा सकता
  4. कम्प्यूटर के दिनांक व समय दोनों को परिवर्तित किया जा सकता है
Show Answer

प्रश्न 23: 'स्पीकर' (Speaker) है ?

  1. Input Device
  2. Software Program
  3. Output Device
  4. Bug
Show Answer

प्रश्न 24: 'विंडोज मीडिया प्लेयर' (Windows Media Player) का प्रयोग किया जाता है ?

  1. प्रोग्राम को संकलित करने हेतु
  2. ऑडियो व वीडियो फाइल (Audio and Video Files) को चलाने हेतु
  3. डिस्क विभाजन (Disk Partition) करने हेतु
  4. फोल्डर को सृजित करने हेतु
Show Answer

प्रश्न 25: विंडोज 7 (Windows 7) है ?

  1. कम्प्यूटर गेम
  2. ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)
  3. फायरवॉल (Firewall)
  4. उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer

प्रश्न 26: रेंडम एक्सेस मेमोरी (RAM - Random Access Memory) एक प्रणाली है ?

  1. स्थायी (Permanent)
  2. अस्थायी (Temporary)
  3. अस्तित्व में नहीं होता
  4. उपरोक्त सभी
Show Answer

प्रश्न 27: MP3 है ?

  1. एक ऑपरेटिंग प्रणाली
  2. वीडियो कार्य से संबंधित
  3. इंटरनेट कार्य से संबंधित
  4. ऑडियो कार्य से संबंधित
Show Answer

प्रश्न 28: QWERTY पाया जाता है ?

  1. स्क्रीन लेआउट (Screen Layout) में
  2. एंटीवायरस (Antivirus)
  3. की-बोर्ड लेआउट (Keyboard Layout) में
  4. माउस रोलर में
Show Answer

प्रश्न 29: MS पावरपॉइंट (PowerPoint) में स्लाइड शो (Slide Show) को शुरू करने हेतु शॉर्टकट कीज़ है ?

  1. Shift + F5
  2. F5
  3. Ctrl + F5
  4. Tab + F5
Show Answer

प्रश्न 30: वर्तमान स्लाइड (Current Slide) से स्लाइड शो को शुरू करने हेतु शॉर्टकट कीज़ है ?

  1. Ctrl + Shift + F5
  2. Ctrl + F5
  3. Shift + F5
  4. Ctrl + Shift + Delete
Show Answer

प्रश्न 31: निम्न में से कौन-सा सर्च इंजन (Search Engine) नहीं है ?

  1. Bing
  2. Google
  3. Yahoo
  4. www.vmou.ac.in
Show Answer

प्रश्न 32: "Refresh" करने हेतु Key का प्रयोग किया जाता है ?

  1. F1
  2. F3
  3. F5
  4. F8
Show Answer

प्रश्न 33: MS Excel में चयनित सेल्स (Cells) का फिल्टेरिंग (Filtering) किया जाता है ?

  1. Ctrl + Shift + L
  2. Ctrl + Shift + C
  3. Ctrl + Shift + P
  4. Ctrl + Shift + F
Show Answer

प्रश्न 34: एक कम्प्यूटर में फंक्शन कीज़ (Function Keys) की कुल संख्या होती है ?

  1. 05
  2. 12
  3. 13
  4. 18
Show Answer

प्रश्न 35: MS पेंट (Paint) में किसी भी तस्वीर को .......... फॉर्मेट (Format) में सुरक्षित नहीं किया जा सकता ?

  1. BMP
  2. JPEG
  3. PNG
  4. AVI
Show Answer

Ads bottem post
Post a Comment

Post a Comment

Ads bottom post